नगर में असामाजिक तत्व सक्रिय चोरी व आगजनी की घटनाएं बढ़ीं

 सोने की चैन, पेट्रोल और मोटर चोरी के बाद हुई आगजनी

By: Gulab rohit

May 20, 202510:47 PM

view7

view0

नगर में असामाजिक तत्व सक्रिय चोरी व आगजनी की घटनाएं बढ़ीं

गंजबासौदा। नगर में इन दिनों असामाजिक तत्वों की गतिविधियां अचानक बढ़ गई हैं। पिछले कुछ दिनों में असामाजिक तत्वों ने नगर में बाइकों से पेट्रोल चोरी, घर से विद्युत मोटर पंप चोरी, वृद्धा के गले से सोने की चैन चुराने की वारदातें की हैं। वहीं बीती रात अज्ञात तत्व ने ईमली चौराहे पर गुमठी में आग लगा दी। इन सभी मामलों की शिकायत पुलिस को भी की गई है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।
यहां उल्लेखनीय है कि इलाके में असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं और नित नई वारदात कर रहे हैं। डौं पिछले दिनों अज्ञात बदमाश अआंबेडकर चौक क्षेत्र में एक बाइक से पेट्रोल चोरी के प्रयास कर रहे थे। बातें शनिवार को नानाजी खाली गली में एक घर से अज्ञात बदमाश दिन दहाडे घर के बरामदे से पानी भरने की मोटर चुरा ले गए। इन बदमाशों की गतिविधि और उनके वाहन का नंबर भी सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गया है। इस घटना की शिकायत पुलिस थाने में की गई है। वहीं शनिवार को ही वार्ड क्रमांक 3 नई बस्ती निवासी एक वृद्धा गंज हनुमान मंदिर से कथा सुनकर ऑटो से वापस लौट रही थी। तभी ऑटो में किसी अज्ञात महिला ने उनके गले से करीब दो तौला सोने की चैन उड़ा ली। घर लौटने पर वृद्धा को इसका पता चला जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन पुलिस शिकायत भी दर्ज करा दी है।
इसी तरह रविवार को देर रात्रि को अज्ञात वाहन चालक ने इमली चौराहे स्थित रखी गुमठी में आग लगा दी। जिसने देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया। गुमठी से भीषण आग की लपटें और धुआं उठ रहा था। जो दूर से नजर आ रहा था। भोपाल से लौट रहे भविष्य यादव ने इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। आगजन की इस घटना के दौरान आसपास रखी गुमठियों को भी क्षति पहुंची है। जिससे गुमठी मालिकों को हजारों रुपए का नुकसान हो गया। इन मामलों की शिकायत पुलिस को की गई है लेकिन अभी तक एक भी मामले के आरोपी नहीं पकडाए हैं। जिससे असामाजिक तत्वों के के हौसले बुलंद हैं। इसके अलावा कई छिटपुट वारदातें भी आसामाजिक तत्वों द्वारा लगातार की जा रही हैं। जिनकी शिकायतें थाने या पुलिस तक पहुंच ही नहीं पा रही हैं।
इस संबंध में एसडीओपी मनोज मिश्रा का कहना है कि इन सभी वारदातों की जांच कराई जाएगी और आरोपियों की भी शीघ्र धरपकड की जाएगी। ताकि इस तरह की वारदातें न हों और नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें।

COMMENTS (0)

RELATED POST

सरकारी बंगले में डॉक्टरों ने खोली दुकान, पंजीयन भी नहीं कराया, मरीजों की जान से कर रहे खिलवाड़

1

0

सरकारी बंगले में डॉक्टरों ने खोली दुकान, पंजीयन भी नहीं कराया, मरीजों की जान से कर रहे खिलवाड़

रीवा की डॉक्टर कॉलोनी में सरकारी बंगले और आवासों को अवैध क्लीनिक व पैथालॉजी सेंटर में बदल दिया गया है। बिना पंजीयन डॉक्टर न केवल मरीजों का इलाज कर रहे हैं बल्कि ऑपरेशन और जांच तक कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले पर मौन है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा भी निजी प्रैक्टिस की जा रही है, जबकि नियमों के तहत यह प्रतिबंधित है। अगर इन अवैध क्लीनिकों से किसी मरीज की जान जाती है, तो जिम्मेदारी कौन लेगा — यह बड़ा सवाल बना हुआ है।

Loading...

Oct 27, 202511:23 PM

गढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 की भयावह हालत - छह वर्षों से गड्ढों में तब्दील सड़क पर जनता का फूटा आक्रोश

1

0

गढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 की भयावह हालत - छह वर्षों से गड्ढों में तब्दील सड़क पर जनता का फूटा आक्रोश

गढ़ क्षेत्र में पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पिछले छह वर्षों से गड्ढों में तब्दील है। प्रशासन और विभाग की लापरवाही से यह मार्ग अब हादसों का कारण बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश में सड़क पर कीचड़ और पानी भर जाता है, जिससे पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। विधायक इंजी. नरेंद्र प्रजापति के निर्देशों के बाद भी सुधार अधूरा रहा। ग्रामीणों ने अब पक्की नालियों और टिकाऊ सड़क निर्माण की मांग की है।

Loading...

Oct 27, 202511:06 PM

रीवा में बीहर नदी किनारे मछली पकड़ने के जाल में फंसा 22 फीट लंबा विशाल अजगर — वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद किया सफल रेस्क्यू, सुरक्षित छोड़ा जंगल में

1

0

रीवा में बीहर नदी किनारे मछली पकड़ने के जाल में फंसा 22 फीट लंबा विशाल अजगर — वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद किया सफल रेस्क्यू, सुरक्षित छोड़ा जंगल में

रीवा शहर के निपनिया मोहल्ले में बीहर नदी किनारे रविवार सुबह 22 फीट लंबा विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। मछली पकड़ने के जाल में फंसे इस अजगर को पार्षद सपना अशोक वर्मा और पूर्व पार्षद प्रकाश सोनी चिंटू की सूचना पर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद अजगर को सुरक्षित बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा गया।

Loading...

Oct 27, 202510:56 PM

रीवा में नशे के कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 4 लाख की 1920 शीशी नशीली सिरप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज, सप्लायर की तलाश जारी

1

0

रीवा में नशे के कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 4 लाख की 1920 शीशी नशीली सिरप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज, सप्लायर की तलाश जारी

रीवा जिले के समान थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गड़रिया मोड़ के पास कार सवार तीन तस्करों को पकड़ा। उनके पास से 4 लाख रुपये मूल्य की 1920 शीशी नशीली सिरप बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि नशे की यह खेप उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लाई गई थी और रीवा के कबाड़ी मोहल्ले में डिलीवरी होनी थी।

Loading...

Oct 27, 202510:51 PM

मैहर में जबरन धर्मांतरण कराने की सनसनीखेज कोशिश — चूड़ी, बिंदी और सिंदूर उतरवाकर धर्म बदलवाने के आरोप में पांच आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने मौके से जब्त किए क्रॉस और प्रार्थना सामग्री

1

0

मैहर में जबरन धर्मांतरण कराने की सनसनीखेज कोशिश — चूड़ी, बिंदी और सिंदूर उतरवाकर धर्म बदलवाने के आरोप में पांच आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने मौके से जब्त किए क्रॉस और प्रार्थना सामग्री

सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र के हरनामपुर में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि उनसे चूड़ी, बिंदी और सिंदूर उतरवाकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और मौके से क्रॉस व धार्मिक सामग्री जब्त की। मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू।

Loading...

Oct 27, 202510:30 PM